बिहारमधुबनीराज्य

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी माँगों के समर्थन मे किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या जैसे पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागु रखते हुये नई पेंशन निति को वापस लेते हुये रिक्त पदों पर नियुक्ति, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को बेचने की साजिश को रोकने, अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को छब्बीस हजार का मासिक मानदेय का भुगतान, आशा, ममता, कूरियर, आंगनबाड़ी एवं अन्य को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य माँगों के समर्थन में आज आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की मधुबनी इकाई के गणपति झा जिला मंत्री एवं आनंद मोहन चौधरी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन मधुबनी जिला न्यायालय के पास स्थित महासंघ के कार्यालय से निकलकर समाहरणालय गेट के पास समाप्त हुआ जहाँ मुख्यमंत्री के नाम से अपनी माँगों से संबंधित ज्ञापन जिलापदाधिकारी को सौपा। प्रदर्शन मे महासंघ के अन्य पदाधिकारियों के अलावे कई कर्मचारी उपस्थित थे और केँद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे ।

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

विडियो देखें