उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कांक्लेव 2024
उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कांक्लेव 2024 का आयोजन बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पटना में किया गया।
कॉन्क्लेव का उद्घाटन ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कॉन्क्लेव के अध्यक्ष डॉ ए के सोनी, सेक्रेटरी डॉ रवि प्रकाश, नेशनल फाइनेंस सेक्रेट्री डॉ जे पीएस बादल, श्री पीके इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष डॉक्टर पीके तिवारी, श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कॉन्क्लेव के अध्यक्ष डॉ ए के सोनी ने कहा कि ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल एक समूह है जो मिलकर काम करती है इसमें सभी हेल्थ प्रोफेशनल का अहम रोल है। वहीं उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉ रवि प्रकाश ने सभा को संबोधित करते उड़ान सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बारे में विस्तार से बताया।
ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कांक्लेव के राष्ट्रीय वित्त सचिव डॉक्टर जेपीएस बादल ने कहा कि अभी की बदलती जीवन शैली एवं दवा के बढ़ते दुष्प्रभाव में फिजियोथैरेपी का अहम योगदान है। उन्होंने आह्वाहन किया कि जो फिट है वही हिट है। उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि बिहार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली होनी चाहिए।
डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि आज बिहार में हेल्थ प्रोफेशनल में नर्सिंग की भी अहम भूमिका है जो बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मह्यवपूर्ण भूमिका निभा रही है।
एसडीआरएफ के एसपी जितेंद्र पांडे ने कहा कि अचानक हार्ट अटैक होने पर सीपीआर की अहम भूमिका होती है जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुसूदन प्रसाद , डॉक्टर प्रवीण साहू, डॉ उमेश कुमार, डॉ उमाशंकर शाह, डॉक्टर अभिषेक दीप, डॉ कन्हैया सिंह एवं देश से लगभग 500 प्रतिनिधियों ने इस कॉन्क्लेव में भाग लिया।