उद्योग विभाग, बिहार सरकार के मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया दो दिवसीयकार्यशाला का उद्घाटन
पटना : 08.08.2023
भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पटना जिले पटना जिले में आज (08.08.2023) बिहार उद्योग संघ ,पटना एवं बिहार राज्य के अन्य उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं पटना जिले में कार्यरत एवं चिन्हित क्लस्टरों के सहयोग से खरीद और विपणन सहायता योजना (पीएमएस) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्याक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, जेडईडी प्रमाणीकरण, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, डिजिटल विज्ञापन, ई-मार्केटिंग, जेम पोर्टल, सार्वजनिक खरीद नीति इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन समीर कुमार महासेठ, मंत्री , उद्योग विभाग , बिहार सरकार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में, मंत्री , उद्योग विभाग, बिहार सरकार के मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि पटना एवं इसके आस-पास के जिले के एमएसएमई उद्यमियों के लिए यह कार्यक्रम को लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने कार्यशाला को वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई –विकास कार्यालय, पटना के निदेशक प्रदीप कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित किये।
कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजीव दयाल, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना ने पटना एवं इसके आस-पास के जिले के एमएसएमई उद्यमियों के लिए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के पहल की सराहना की ।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा जिसमे स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में आयोजित तीन सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर ,दिसंबर 2022 व फ़रवरी 2023 के बारे में बताया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, जेडईडी प्रमाणीकरण, खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस), स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की योजना, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना की योजना , जेम पोर्टल, सार्वजनिक खरीद नीति इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 150 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजीव दयाल, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना, दिलीप कुमार , विशेष सचिव , उद्योग विभाग, बिहार सरकार व अन्य संबन्धित राज्य सरकार , केंद्र सरकार , बैंक, उद्योग संघों इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रही I
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार , आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा की गई I कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप में सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक-ई व प्रमुख,भारतीय मानक ब्यूरो,पटना , अरुण अग्रवाल, अध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ , पटना, ममता महरोत्रा, अध्यक्ष, सामयिक प्रवेश , पटना, उषा झा, अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ , पटना , रवीद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष , लघु उद्योग भारती, पटना , मो. इम्तियाज अंसारी, विशेषज्ञ, जेम , पटना, एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित कार्यक्रम में सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में पटना जिले में कार्यरत उद्यमियों के साथ- साथ समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों एवं अन्य स्थानीय आर्टीजन भाग लेकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन, संचालन एवं पीएमएस योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट एम. झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक सजीव आज़ाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में विभाग के योजनाओं के ऊपर प्रतुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का आयोजन दिनांक 09.08.2023 को पटना में किया जायेगा, जिसमे एमएसएमई उद्यमियों के लिए एक्सपोर्ट –इम्पोर्ट की प्रक्रिया, डिजिटल मार्केटिंग, ई-कौमर्स की प्रक्रिया, आईपीआर विषय पर सत्र , उद्योग विभाग, बिहार सरकार के योजनायें व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।