19 लाख नौकरी देने के वादे से पलटी मार रहे नीतीश कुमार-युवा राजद
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार ने युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का वादा कर पल्टी मारने का काम किया। उसी प्रकार नीतीश सरकार ने भी युवाओं को 19 लाख नौकरी देने का वादा कर पलटी मारने का काम कर रही है। नीतीश सरकार का 19 लाख नौकरी देने का वादा था लेकिन नई सरकार गठन के एक वर्ष से भी अधिक बीत जाने के बाद भी वादे अनुसार युवाओं को नौकरी मुहैया कराने पर नीतीश कुमार कुछ भी चर्चा नहीं कर रहे हैं जिसके कारण प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है। श्री यादव ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है। नीतीश सरकार 16 वर्षों के अपने शासनकाल में प्रदेश में एक भी कल कारखाने, उद्योग धंधे स्थापित नहीं कर सके जिससे कि बिहार के युवाओं को रोजगार मिल सके। सरकार की वादाखिलाफ ी और बेरोजगारी सहित जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के विरूद्ध युवा राजद युवाओं को गोलबंद करेगा। रोजगार विरोधी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा राजद राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।