ख़बरराज्य

टूण्डला रेल पुलिस ने यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद किया

ऑस्ट्रेलिया से भारत भ्रमण पर आये दम्पत्ति का बनारस से टूण्डला की यात्रा के दौरान मोबाइल रेल में छूट जाने की सूचना पर जीआरपी टूण्डला जंक्शन पुलिस टीम द्वारा तत्काल पुलिसकर्मियों, टीटी आदि विभिन्न माध्यम की सहायता से अथक प्रयास के उपरान्त मोबाइल को दिल्ली से बरामद कर लिया एवम विदेशी दम्पत्ति को सुपुर्द कर दिया गया।मोबाइल पाकर विदेशी दम्पत्ति ने पुलिस टीम का धन्यवाद एवम आभार जताया।

इस अभियान मे टूण्डला जंक्शन थानाध्यक्ष अमित कुमार, बाबूलाल, तथा अशोक कुमार की मुख्य भूमिका रही।