ख़बरपटनाबिहारराज्य

दीदी जी फाउंडेशन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पटना, 14 फरवरी सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुलवाला हमला हुआ था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत की तीसरी बरसी पर राजधानी पटना कुरथौल स्थित दीदी जी फाउंडेशन के संस्कार शाला में श्रद्राजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्कारशाला के बच्चों और शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक और बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा कर वीर जवानों को याद किया। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

देश के वीर जवानों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता : डा. नम्रता आनंद

इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का अपना गौरवमयी इतिहास है। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश उनका सदा ऋणी रहेगा। हमारा दायित्व है कि उनके परिवारों के हितों का ध्यान रखें। जवानों की कुर्बानी को कोई भी देशवासी भूल नहीं सकता। शहीदों की कुर्बानी के बलबूते ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है और हम चैन की नींद लेते हैं। देश के वीर जवानों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा।

वीर जवानों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा : डा. नम्रता आनंद

इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद, समाजसेवी मिथिलेश सिंह, दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, सौरभ कुमार, आर्यन कुमार, दीपक कुमार सृष्टि सिंह, सोनाली कुमारी, अनिता कुमारी, शिवानी कुमारी, अंजना कुमारी, शिवानी कुमारी, सुलेखा कुमारी उपस्थित थी।