ख़बरराज्य

पूर्व मध्य रेल में उत्साहपूर्वक मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को समर्पित जनजातीय गौरव दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी बिरसा मुंडा के चित्र पुष्पाजलि अर्पित कर नमन किया ।

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों में भी जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलों में खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध/क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्यालय, हाजीपुर में भारतीय स्वाधीनता संग्राम में बिरसा मुंडा का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दानापुर मंडल में पूर्व मघ्य रेल और पटना वारियर्स फुटबॉल क्लब के मध्य फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व मध्य रेल की टीम ने विजय हासिल की।

साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम जैसे क्विज/पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में पुरूष वर्ग के लिए बॉलीबॉल तथा महिला वर्ग के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । धनबाद मंडल में भी खेलकूद क्विज/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसी तरह सोनपुर और समस्तीपुर मंडल, कैरेज एंड रिपेयर वर्कशॉप, हरनौत में भगवान बिरसा मुंडा का नमन करते हुए उनके सम्मान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में रेलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।