ट्रेनों के परिचालन व ठहराव को लेकर यात्री संघ आक्रोशित
पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ ने पटना जंक्शन पर यात्री संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में बिहार दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। उनकी प्रमुख मांग थी कि रेलवे का निजीकरण बंद किया जाए। कोरोना काल से पूर्व चल रही सभी एक्सप्रेस और रेगुलर सवारी गाडिय़ों, मेमू डेमू, का अविलंब परिचालन शुरू किया जाए।
जितनें भी स्टेशनों से कोरोना के बाद ट्रेनों के ठहराव हटाये गए हैं उसे अविलंब पुनर्बहाल किया जाये। वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य को मिल रही रेल टिकट में रियायत छूट को पूर्व की भांति पूर्ण बहाल किया जाए। प्लेटफार्म टिकट पूर्व की भांति 10 रुपया रखा जाये एवं स्पेशल सवारी ट्रेन के नाम पर तिगुना रेल भाड़ा बंद करने की मांग थी। संघ के सदस्यों ने कहा कि अगले 24 सितम्बर को ढाई बजे से मंडल कार्यालय दानापुर के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। आक्रोश मार्च में मंजुल कुमार दास महासचिव, नंदकिशोर प्रसाद सचिव, शोएब कुरैशी संयुक्त सचिव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्वेता / पटना