बभनाथ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव
पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 15654 व 15653 जम्मूतवी गुवाहाटी जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस एवं 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस का पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों के मध्य स्थित बभनान स्टेशन पर अगले छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
3 सितंबर से 15654 जम्मूतवी गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 18.19 बजे बभनान स्टेशन पहुंचेगी और 18.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 8 सितंबर से 15653 गुवाहाटी जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 15.50 बजे बभनान पहुंचेगी और 15.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।2 सितंबर से 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 00.07 बजे बभनान स्टेशन पहुंचेगी और 00.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।