राज्यख़बरबिहार

सगौली मझौलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू

पटना। सगौली और मझौलिया रेलखंड के मध्य रेल पुल के निकट बाढ़ के पानी के जलस्तर में कमी आने तथा रेलवे ट्रैक को परिचालन हेतु फि ट पाए जाने के बाद दोपहर 12 बजकर 30 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है।
समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फ रपुर पनियहवा रेलखंड पर सगौली मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था।
ट्रेन परिचालन प्रारंभ हो जाने के बाद पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार अब ट्रेनें निर्धारित मार्ग से ही परिचालित की जाएगी।
भारत पोस्ट लाइव के लिए श्वेता की रिपोर्ट