राज्यविविध

ट्रेन का वैक्यूम काटने वाले 202 लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा

पटना। दानापुर मंडल में कार्यरत रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न अवांछित गतिविधियों के विरुद्ध एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है। गाडिय़ों के अनियमित परिचालन में एक सबसे बड़ा कारक अवैध रूप से जंजीर खींचना वैक्यूम कर गाडिय़ों का रोकना है। इसी क्रम में अनधिकृत रूप से वैक्यूम काट गाड़ी रोकने के जुर्म में दानापुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अगस्त माह में अब तक मंडल के आरा- पटना, पटना- मोकामा एवं पटना- गया रेलखंडो में ट्रेनों को वैक्यूम करने वाले को आरपीएफ  स्टाफ  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 202 लोगों को पकड़ा और उन लोगों से फ ाइन के 119790 की राशि वसूल की गई और 29 को जेल भेजा। अवैध रूप से गाडिय़ों को रोकने से रेल परिचालन में कठिनाई होती है और अन्य यात्रियों को असुविधा भी होती है। आरपीएफ  द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।
श्वेता / पटना