ट्रेक्टर सटने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत
मधुबनी से संतोष कुमार की रिपोर्ट
मधुबनी जिला के जयनगर में बेल्ही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 03 बलूआटोल गांव में दो गुटों के बीच खाली जमीन में ट्रेक्टर से मिट्टी गिरवाने के क्रम ट्रेक्टर की ट्रॉली एल्वेस्टर में सट जाने के कारण मारपीट हुई।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विष्णुदेव चौधरी ने कहा कि अपने नए घर में मिट्टीकरण का काम करवा रहा था,उसी दौरान मिट्टी से लदा हुआ ट्रेक्टर पड़ोसी के घर के एस्बेस्टस में लगने से दोनो के बीच कहासूनी हो गया।मीडिया से बातचीत में मृतक के पुत्र विष्णुदेव चौधरी और मृतक के भतीजा प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि बगल के राजकुमार दास के घर के एस्बेस्टस में ट्रेक्टर लगने से वो गाली गलौज देने लगा ।इसी दौरान पहले पक्ष के द्वारा कहा गया कि जो भी क्षति होगा उसका पूर्ति कर देंगे लेकिन दूसरे पक्ष राजकुमार साह नही माना और कुछ देर बाद राजकुमार दास कुछ और लोगों को फोन कर के बुलाया और उसके लगभग 10-15आदमी मिलकर मृतक के दूकान में घुस आया और दोनों गुटों में मारपीट होने लगीं।और
सूर्य नारायण जख्मी हो गए ।
आनन फानन में हालात की गंभीरता को देखते हुए परिजन उसे डीएमसीएच दरभंगा ले गये जहां चिकित्सकों के द्वारा पहले ईलाज करने के बाद गम्भीर हालात को देखते हुए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया जँहा ईलाज के दौरान ही सूर्यनारायण चौधरी की मौत हो गई ।
हालांकि की जब संवाददाता ने दूसरे पक्ष में बातचीत करने की कोशिश की तो दूसरे पक्ष के कोई भी लोग न तो अपने घर पर थे,न वहां मौजूद थे।जिसके कारण दूसरे पक्ष के लोगों से बातचीत नही हो पाई।इस संबंध में स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
विडियो देखें