राज्यविविध

आरपीएफ के हत्थे चढ़ा टिकट दलाल

पटना। अवैध रूप से टिकटों की खरीद बिक्री करने वाले रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ  आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पटना आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर कुंदन कुमार उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पटना के नेतृत्व में साथ उप निरीक्षक विमल कुमार, उप निरीक्षक पूजा रानी कैथवास, आरक्षी विपिन कुमार चतुर्वेदी, आरक्षी चिंताहरण पाण्डेय द्वारा जब सूचना के आधार पर राजेन्द्रनगर स्थित गली नंबर 15ए में रैपिड डाटा सॉल्यूशन में छापेमारी की गयी तो दुकान के संचालक को बड़ी मात्रा में रेलवे ई -टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आये टिकट दलाल राजीव रंजन के पास आगे का एक ई टिकट, 58 यात्रा किया गया ई टिकट जिसका मूल्य 43251 रुपया, एक मोबाइल फोन, एक एलसीडी मॉनिटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक माउस तथा नकद 14 सौ रुपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये टिकट दलाल के खिलाफ  रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
श्वेता / पटना