हड़ताल के दौरान अनुपस्थित रहने वालों का कटेगा वेतन-नगर आयुक्त
पटना। निगमकर्मियों द्वारा हड़ताल की घोषणा किये जाने के बाद नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा जारी पत्र में हड़ताली कर्मियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हड़ताल के कारण जो भी दैनिक कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा तथा अनुपस्थित दिनों का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा। श्री पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ द्वारा आहूत संभावित हड़ताल जिसकी सूचना संघ के द्वारा निगम को उपलब्ध करायी गयी है। यह अवैध हड़ताल माना जाएगा। उन्होंने सभी उप नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि अवैध हड़ताल में शामिल निगमकर्मी के विरुद्घ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध हड़ताल में शामिल निगमकर्मियों के विरुद्घ सख्त अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए साक्ष्यों के संकलन के उदेश्य से उनके द्वारा कार्य का संपादन किये जाने की पुष्टिï सटीक रुप से की जाएगी। प्रत्येक दिन अपर नगर आयुक्त सफाई इन कर्मियों के कटौती संबंधित प्रतिवेदन मुहैया करायेंगे।