राज्यविविध

चोरी किया गया लोहा के साथ चोर गिरफ्तार

पटना। पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वी के सिंह ने छापेमारी के दौरान चोरी किए गए लोहा के साथ गिरफ्तार किया है। पोस्ट प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल के नेतृत्व में आरपीएफ पटना जंक्शन के अधिकारी एवं स्टाफ पटना द्वारा जंक्शन ,ट्रैन तथा यार्ड में अपराधियों की धरपकड़ तथा उनकी गतिविधि पर पैनी नजऱ रखी जा रही है। छापामारी के दौरान एक रेलवे के शातिर चोर गर्दनीबाग निवासी विकास उर्फ विक्की को रेलवे से चुरा कर ले जा रहे अभियंत्रण विभाग के लोहे के साथ हार्डिंग पार्क एरिया से गिरप्तार किया है।