ख़बरराज्यशिक्षा

UGC COURSES की फी में इन राज्यों को मिली 30% की रियायत, ICFAI विश्वविद्यालय के वीसी और GIIT के सीईओ की मुलाकात

पटना, 18 फरवरी 2025: आईसीएफआई विश्विद्यालय सिक्किम के वाइस चांसलर डॉ. जगन्नाथ पटनायक और रजिस्ट्रार डॉ. रोहित राठी से GIIT के सीईओ मधुप मणि की एक महत्वपूर्ण औपचारिक मुलाकात में स्टूडेंट्स के प्रोत्साहन और बेहतर शिक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर बातचीत हुई।

GIIT इस विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक पार्टनर है। पूर्व की मुलाकात में GIIT के सीईओ मधुप मणि ने विश्विद्यालय से सिक्किम और आस पास के राज्यों की तरह देश अन्य राज्यों में भी शुल्क में रियायत के लिए आग्रह किया था। इसके पश्चात विश्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर जगन्नाथ पटनायक के प्रयास से बिहार और झारखंड में डोमिसाइल नीति के तहत फीस में 30% तक की रियायत मिल गई।

 

 

 

 

 

 

इस मुलाकात में बिहार और झारखंड के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में शुल्क रियायत समेत होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स ने बेहतर प्लेसमेंट देने पर भी चर्चा हुई।
डॉक्टर पटनायक ने बताया कि होटल मैनेजमेंट समेत और अन्य कोर्सों में विश्विद्यालय बेहतर करने के लिए कटिबद्ध है।

फिलहाल बिहार और झारखंड के स्टूडेंट्स को होगा फायदा

बिहार और झारखंड के छात्रों को फिलहाल फीस में 30% तक की रियायत मिलेगी। इस बैठक के दौरान UGC से मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट, आईटी, होटल मैनेजमेंट सहित रिसर्च कोर्सों की फीस में 30% की अतिरिक्त छूट पर विस्तृत चर्चा हुई।
GIIT के सीईओ मधुप मणि ने बताया कि GIIT के पूरे देश में फैले स्टडी सेंटर के स्टूडेंट्स के नामांकन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। कोई भी स्टूडेंट्स अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बिहार और झारखंड के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।

सुमन और शिखा को GIIT ने बनाया नोडल ऑफिसर

स्टूडेंट्स की नामांकन में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए GIIT ने सुमन कुमारी और शिखा सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया है। जो स्टूडेंट्स को काउंसलिंग और एडमिशन में सहायता करेंगी। जिनसे संपर्क करने के लिए 9304043330,8804807770 नंबर को जारी किया है।

इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुज भट्टाचार्य, उत्तम कुमार, रश्मि, डॉ. ब्रज बिहारी प्रसाद उपस्थित रहे।

Leave a Reply