ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटना में नहीं होगी डार्क स्पॉट की समस्या, दीपावली तथा छठ को लेकर नगर निगम ने किया टीम का गठन

पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर में लाइटिंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे है। एक तरफ जहां शहर के ऐसे डार्क स्पॉट को चिन्हित किया जा रहा है जहां हमेशा अंधेरा नजर आता है।

पटना नगर निगम द्वारा उसे दिवाली से पहले रौशन किया जाएगा। इसके लिए 2000 नई लाइटें लगाई जाएगी। जहां लाइट टूटी वहां रिपेयर किया जाएगा एवं जिन इलाकों में अतिरिक्त लाइट की आवश्यकता होगी वहां लाइटें लगाई जाएंगी। सभी अंचल से ऐसे स्पॉट की सूची भी ली गई है दीपावली से पहले ऐसे इलाकों में लाइटे लगा दी जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम मुख्यालय द्वारा दीपावली एवं छठ में कहीं भी अंधेरा न हो इसको लेकर विशेष टीम भी गठित की गई है। सभी टीम न सिर्फ अपने इलाके में न सिर्फ लाइटिंग की जिम्मेदारी लेंगे बल्कि एक शपथ पत्र भी देंगे कि उनके इलाके में कोई स्ट्रीट लाइट की समस्या नहीं है। पटना नगर निगम द्वारा 33 टीम तैयार की गई है जो सभी 75 वार्ड में मेंटेनेंस का कार्य देखेंगी। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल किए गए है। इसके साथ ही रात्रि के लिए स्पेशल 4 टीम बनाई गई है जो नाइट पेट्रॉलिंग करेगी और जो भी खराबी है उसे दूर करेंगे।

इसके अलावा सभी अंचल स्तर पर भी एक टीम तैनात रहेगी। नगर निगम मुख्यालय में सभी कर्मियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया गया। शाम 7 बजे से ही नाइट पेट्रॉलिंग की टीम शहर में घूमने निकलेगी। मुख्यालय स्तर पर भी औचक निरीक्षण कर इसकी जांच की जाएगी। बैठक के दौरान कार्यपालक अंभियंता विद्युत विनोद कुमार एवं ईर्ईएसएल के स्टेट हेड राजीव झा एवं नगर निगम के कर्मी मौजूद रहे। पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से भी अपील की जाती है कि उनके इलाके में स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए 155304 पर शिकायत करें। 24 घंटे में शिकायत को दूर किया जाएगा।