पटनाराज्यविविध

सफाई कर्मियों की वेतन में होगी वृद्धि- महापौर

पटना। पटना नगर निगम क्षेत्र में सफाईकर्मियों के लिए वेतन वृद्धि की सौगात दी जाएगी। सफाईकर्मियों की मांग पर गुरूवार को महापौर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा एवं स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा दैनिक सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि ,उनके स्वास्थ्य लाभ एवं हितों के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में महापौर सीता साहू , उप महापौर रजनी देवी सहित सशक्त स्थाई समिति एवं नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे। 2018 में सफाईकर्मियों के वेतन में वृद्धि की गई थी। जिसके बाद से लगातार संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह द्वारा वेतन वृद्धि की मांग की जा रही है।

विस्तृत चर्चा के बाद महापौर द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सफाईकर्मियों की मांग पर वेतन वृद्धि की जा रही है। इसके लिए महापौर की अध्यक्षता में कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य एवं नगर निगम पदाधिकारी एवं स्थाई समिति के सदस्यों के साथ कमिटी का निर्माण किया जाएगा। जिसके द्वारा 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव दिया जाएगा।

कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय होगा। इसके साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि हड़ताल अवधि के दौरान कर्मचारियों का वेतन भी दिया जाएगा । इस अवधि को उपार्जित अवकाश में समायोजित किया जाएगा।