विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर विधानमंडल सदस्यों का होगा प्रबोधन कार्यक्रम-विस अध्यक्ष
पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा तथा बिहार विधानसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में बिहार विधानमंडल के सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर 17 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम का विषय लोकतंत्र की यात्रा में विधायकों का उन्मुखीकरण एवं उत्तरदायित्व है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। इस उदघाटन सत्र में कई अन्य लोगों का भी संबोधन होगा। इसके अलावा 18 फरवरी को विधायकों के पीए, उनके निजी सचिव का भी प्रशिक्षण होगा। इसमें विधानसभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी तथा उन्हें सदस्यों के सहयोग के लिए सदन समिति तथा सचिवालय के संबंधित कार्यो का प्रशिक्षण देंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय के निर्माण का निर्णय लिया गया है जिसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए भवन निर्माण विभाग को निदेशित किया गया है। इसमें बिहार विधानसभा का सौ साल का सफरनामा रहेगा। बिहार विधानसभा का एक सुसज्जित अतिथि निवास निर्माण का निर्णय लिया गया है जिसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए भवन निर्माण विीााग को निदेशित किया गया है। बिहार विधानसभा सचिवालय के कामकाज को डिजिटल बनाने का भी निर्णय लिया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। डिजिटल प्रशिक्षण सेंटर की शुरुआत किया जाएगा ताकि डिजिटली साक्षर बनाया जाए। जब तक प्रशिक्षित नहीं होंगे तब तक इसका लाभ नहीं मिलेगा। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के सचिव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे