पंचायत प्रतिनिधियों को उनका वाजिब हक दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष सुधांशु रंजन
छपरा। सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट से राजद के उम्मीदवार सुधांशु रंजन ने आज छपरा सदर प्रखंड के करिंगा,नैनी एवं महराजगंज पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिगण को सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया पंचायत समिति वार्ड सदस्यों को शाल देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि वे सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट के इकलौते ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने छपरा जिले के हर एक पंचायत का दौरा कर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी है तथा सम्मानित किया है वह वोट बैंक की राजनीति करने नहीं आए हैं वे तमाम लोगों से मिल रहे हैं उनको अपना विजन बता रहे हैं और उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वोट देते हैं उनके लिए क्या करेंगे। सुधांशु रंजन ने कहा कि लोकतंत्र में सिर्फ हार या जीत के लिए जनप्रतिनिधियों को काम नहीं करना चाहिए चुनाव हो तो हर कोई वोट मांगेगा। वे हर एक जनप्रतिनिधि से मिल रहे हैं उनके विचारों को जान रहे हैं तथा उन्हें बता रहे हैं कि वह बरसों से उन्हीं लोगों के मान सम्मान और अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं इस कारण से अगर इस बार लोग उन्हें अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं तो सदन में उनकी समस्याओं को उठाएंगे तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी आवाज उठाएंगे सुधांशु रंजन ने कहा कि वे राजद के सिपाही हैं उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पार्टी के वरीय पदाधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है। मिले अपार जनसमर्थन के विषय में सुधांशु रंजन ने कहा की यह नवनिर्वाचित युवा शक्ति का कमाल है कि जात-पात से ऊपर उठकर लोग एक बेहतर विकल्प के तौर पर उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं उनकी बातों को सुन रहे है। अपनी सुरक्षा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रशासनिक पदाधिकारियों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं और राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है अगर उनके साथ किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए छपरा जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा।