ख़बर

गांधी मैदान की मेगास्क्रीन पर मैच का भी होगा लाइव प्रसारण

पटना। देश के सबसे बड़े आउटडोर पर्दे पर रविवार से फि ल्मों की स्क्रीनिंग का आगाज होगा जिसका लुफ्त और अद्वितीय अनुभव सिर्फ पटनावासियों को मिलेगा। गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास विशालकाय एयर स्क्रीन पर फिल्म तारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की जाएगी। फिल्म की स्क्रीनिंग को देखते हुए मैदान में रौशनी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं। रविवार शाम 6 बजे से फि ल्म की स्क्रीनिंग शुरू होगी और हर हफ्ते शनिवार एवं रविवार को रोमांचक फि ल्मों, डॉक्यूमेंट्री एवं खेल कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही फिल्म फेस्टिवल, बॉन फ ायर का भी आयोजन होगा जहां पटनावासी पूरे परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता पाएंगे। पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत गांधी मैदान में लगा मेगास्क्रीन देश का सबसे बड़ा आउटडोर स्क्रीन है जहां आमजन नि:शुल्क फि ल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। वडोदरा, मुंबई, दिल्ली में ड्राइव इन थियेटर हैं जहां लोग अपनी गाडिय़ों में बैठकर फिल्में देखते हैं परन्तु पटना में लगा मेगास्क्रीनिंग पर फिल्म का आनंद ले सकेंगे। इस परियोजना में कोई भी स्थायी निर्माण नहीं किया गया है जिससे गांधी मैदान का उपयोग अन्य आयोजनों जैसे रैली, मेला, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जा सकता है। परियोजना के अंतर्गत गांधी मैदान की गेट संख्या 4 के पास अस्थायी कंट्रोल सह स्टोर रूम है जहां से कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।