स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड से स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव 4-5 प्रतिशत तक पहुंच गई
देश में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 67 करोड़ नौ लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 74 लाख 84 हजार से अधिक कोविड टीके लगाये गए और 45 हजार से अधिक नये कोविड रोगियों की पुष्टि हुई है जबकि 34 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 366 कोविड रोगियों की मौत हुई है।
अब तक तीन करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड से स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव 4-5 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कल 16 लाख 66 हजार कोविड जांच की गई। अब तक देश में 52 करोड़ 65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी हैं।
साभार : NewsOnAir