साकार हुआ “ई ग्राम स्वराज का सपना”, 21 सितम्बर को “हर घर फाइबर” योजना का शुभारम्भ करेंगे पीएम मोदी, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी होंगे शामिल
“ई ग्राम स्वराज” बनी क्रांतिकारी योजना
भारत सरकार की ई ग्राम स्वराज योजना के तहत पुरे देश के सभी गांव में सीएससी द्वारा ग्रामीण स्तर पर इन्टरनेट उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। बिहार के लिए इस परियोजना का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितम्बर को करेंगे। खुद पीएम मोदी इस योजना की चर्चा कई बार कर चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत सीएससी के द्वारा वाईफाई चौपाल के माध्यम से इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। फाइबर टू होम तकनीक द्वारा सीएससी ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत देश के कई ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा प्रारंभ की जा रही है। पूर्व में यह योजना सिर्फ पंचायत के लिए थी, पर अब इसे हर घर के लिए शुरू किया जा रहा है। पीएम मोदी की इस ड्रीम योजना का बिहार में शुभारम्भ 21 सितम्बर को किया जा रहा है।
इस योजना के तहत हर घर को इन्टरनेट से जोड़ने की बात इस वर्ष भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंद्रह 15 अगस्त को ये बातें लाल किला से कही थी। पूर्व में इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में आने वाले सभी सरकारी परिसरों में निःशुल्क इंटरनेट सेवा प्रदान की जानी है, परन्तु अब इसके अतिरिक्त सभी गांवों में “हर घर फाइबर” योजना के तहत सभी घरों को इन्टरनेट से जोड़ने की अभूतपूर्व और क्रांतिकारी योजना पर काम शुरू किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अथक प्रयास से होगा ग्रामीणों को फायदा
विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस योजना को बिहार में क्रियान्वित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का अथक प्रयास रहा है। उन्होंने इसके लिए पटना के फतुहा को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना था, जो काफी सफल रहा। गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद बिहार के पटना साहिब से सांसद हैं और अपने विभाग की सभी सुविधाओं को अपने क्षेत्र के ग्रामीण स्तर तक ले जाने में हर संभव प्रयास करते हैं।
इस परियोजना के बारे में बताते हुए सीएससी के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी कहते हैं कि हर घर तक फाइवर योजना एक क्रांतिकारी कदम है और ग्रामीण सशक्तिकरण मे अहम भूमिका अदा करेगा। पहले फाइवर को ग्राम पंचायत तक दिया जाना था, परन्तु अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पहल पर अब इसे गाँव के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।
डॉक्टर त्यागी ने कहा कि यह पहल गाँव की दशा और दिशा को बदलेगा। इस परियोजना से इंटरनेट की उपलब्धता से घर पर ही लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी कई तरह के आँनलाइन काम लोग अपने घर से ही कर सकेंगे। इससे देश के गाँवो के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी देश दुनिया की खबरों के साथ-साथ देश और राज्य की सरकार से सीधा संवाद कर सकता है. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर ग्राम पंचायत में वाईफाई सुविधा एंव इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएससी पूरी तरह से तत्पर है।
बिहार में इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी इस योजना को क्रन्तिकारी कदम बताते हुए कहते हैं कि इस परियोजना से हमारे सुदूर गांवों के लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और सुचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के सकारात्मक दिशा-निर्देश के कारण हम इस परियोजना का सफल क्रियान्वयन करने के लिए कटिबद्ध हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देश पर सीएससी अपने ही ग्राम पंचायत में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ग्राम पंचायतों में आने वाले सभी सरकारी भवनों को एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी।
देखिये विडियो- 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “ई ग्राम स्वराज” के बारे में क्या कहा –
Village bakarpur post akilpur