केन्द्र सरकार जल्द लाने की करे व्यवस्था
पटना। बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने यूक्रेन के खारकीब मे एक भारतीय छात्र की मौत की खबर पर कहा कि यह काफ ी दु:खदायी और चिंता जनक है। वहाँ 18 हजार के करीब छात्र जिंदगी और मौत के उलझन में जी रहे हैं । अभी एक भारतीय छात्र की मौत हुई है और सरकार गंभीर नही दिखाई दे रही है। यूक्रेन में फं से भारतीय छात्र आज सुरक्षित वापस आने के लिए रो बिलख रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। केंद्र सरकार इस मामले मे भारतीय छात्र को बचाने के लिए गंभीर प्रयास और पहल करे।