राज्यविविध

एयरपोर्ट पर टेस्टिंग एवं टीकाकरण जारी

पटना। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सुरक्षात्मक एवं एहतियाती उपाय के तहत जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना का निरीक्षण किया तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं जिला प्रशासन की टीम के साथ बैठक की। कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को रोकने तथा एहतियाती उपाय के तहत आयुक्त ने विदेश से आने वाले यात्रियों पर सतत निगरानी रखने तथा उनके कोरोना टेस्ट एवं टीका संबंधी कागजातों का प्रभावी निरीक्षण करने का निर्देश दिया है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों के कारण प्रदेश में संक्रमण का खतरा ना हो तथा लोग सुरक्षित रहें। एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण हेतु कैंप कर रही है तथा प्रतिदिन उक्त कार्य सतत रूप से जारी हैं। आयुक्त ने विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण संबंधी कागजातों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्थानीय यात्रियों के कागजातों का भी रैंडम चेकिंग करने का निर्देश दिया है ताकि एयरपोर्ट पर उतरने वाले बाहर के यात्रियों के कारण लोगों के बीच कोरोना के संबंधित किसी प्रकार का खतरा ना हो।

आयुक्त ने डीएम पटना को एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय बनाते हुए हवाई अड्डा पर टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य का लगातार मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने हवाई अड्डा पर प्रतिदिन उतरने वाले यात्रियों की संख्या का आकलन करते हुए टीम गठित करने तथा उन्हें आवश्यक संसाधन के साथ प्रतिदिन सक्रिय एवं तत्पर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रतिदिन का रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है।

आयुक्त ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने तथा सजग एवं सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क / सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने को कहा है। बैठक में विमानपत्तन निदेशक वी सी एच नेगी, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, सिविल सर्जन डा विभा सिंह, अपर समाहर्ता जनरल विनायक मिश्रा सहित एयरपोर्ट एवं जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।