सिनेमा / टीवी

फिल्म ‘कुली नं. 1’ का पहला सॉन्ग लॉन्च, काफी हद तक दिखा 90 के दशक वाला फील

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नं. 1’ का पहला गाना ‘तेरी भाभी’ गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. गाने के लिरिक्स हों या म्यूजिक इसे काफी हद तक वही 90 के दशक वाला फील देने की पूरी कोशिश की गई है. डांस स्टेप और एक्सप्रेशन्स के मामले में वरुण भी कहीं न कहीं गोविंदा की तरह परफॉर्म करने की कोशिश करते नजर आए. इस गाने को एक रेलवे स्टेशन के सेट पर फिल्माया गया है. इसमें वरुण धवन कभी प्लेटफॉर्म पर, तो कभी ट्रेन पर नाच रहे हैं. इसमें सारा अली खान भी अपनी दिलकश अदाएं और बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाती हुईं नजर आ रही हैं.

दानिश सबरी ने गाने के बोल लिखे हैं और इस गाने को जावेद-मोहसीन ने गाया है. इस गाने में नेहा कक्कड़ और देव नेगी भी अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक भी जावेद-म्यूजिक ने दिया है. कहा जा सकता है कि 90 के दशक की फील देता ये गाना एक जबरदस्त डांस नंबर है. ये सॉन्ग लॉन्च होने के बाद कुछ ही मिनटों के भीतर इसे यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

कमेंट बॉक्स में लोगों ने भी गाने की जमकर तारीफें की हैं. फिल्म की बात करें तो इसे 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा व करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक है.

बता दें कि फिल्म ‘कुली नं. 1’ का ट्रेलर 28 नवंबर को लॉन्च हुआ. इसे काफी पसंद किया गया है. वरुण धवन इसमें अलग-अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं. वहीं सारा अली खान एक अमीर बाप की बेटी हैं. फिल्म में अमीर बाप का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं. ट्रेलर में वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की दिखाई दे रही है. वहीं, सारा अली खान भी कॉमेडी करते हुए काफी क्यूट नजर आ रही हैं.