पटनाबिहारराज्य

टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया का आयोजन

पटना : टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने माँ दुर्गा के नौ रूपों को धारण कर एक सुन्दर झांकी प्रस्तुत की एवं महिषासुर वध को दर्शाया।

प्रतिभागियों के नाम है : रितिका महागौरी के रूप में, अम्बिका भ्रम्चारिणी के रूप में, सुरभि शैलपुत्री के रूप में, अदिति किशन कुष्मांडा के रूप में, वैष्णवी कालरात्रि के रूप में, अन्वि स्कंदमाता के रूप में, प्रतीक्षा और कात्यायनी माँ कात्यायनी के रूप में, संस्कृति सिद्धिदात्री के रूप में, नवी चंद्रघंटा के रूप में एवं राजवीर महिषासुर और दिव्यांश बाघ के रूप में।

बच्चों ने मनमोहक गरबा एवं डांडिया नृत्य की भी प्रस्तुति दी। नृत्य में भाग लेने वाले बच्चे है, सताक्षी, मरियम, अनामिका, अनन्य, अमृत, आराध्य, निहारिका, गरिमा, साँची, जानवी रंजन, जानवी कुमारी, प्रिय सुमन, खुशी, अनसुली, लाय्बा, शहला आदि। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप प्रमाणपत्र प्रदान किया एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं जैसे रेवा भार्गव, साहिल भारती आदि को उनके सहयोग और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।