ख़बरराज्य

एलएचएस कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

पटना। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण गोल्डेनगंज के बीच समपार सं. 39 तथा कठकुईया पडरौना के मध्य समपार सं. 62 एवं 63 पर एल एच एस के लिये ब्लॉक के कारण गाडिय़ों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।

सोनपुर एवं छपरा से 3 मार्च को चलने वाली 05247 व 05248 सोनपुर छपरा सोनपुर स्पेशल,सोनपुर एवं पंचदेवरी हाल्ट से 03 मार्च को चलने वाली 05241 व 05242 सोनपुर पंचदेवरी हाल्ट सोनपुर स्पेशल निरस्त रहेगी तथा सोनपुर एवं छपरा से 3 मार्च को चलने वाली 05245 व 05246 सोनपुर छपरा सोनपुर स्पेशल निरस्त रहेगी। वहीं भागलपुर से 2 मार्च को चलने वाली 15097 भागलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर नरकटियागंज गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

नई दिल्ली से 2 मार्च को चलने वाली 02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट नरकटियागंज मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। दरभंगा से 3 मार्च को चलने वाली 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर नरकटियागंज गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रित व शार्ट ओरिजिनेशन करके परिचालित किया जाएगा।

श्वेता