विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लिया ज़िलों मे कोविड संक्रमण की स्थिति का जायज़ा
राजद कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ितों की सहायता मे दिल खोल कर हिस्सा लें- तेजस्वी यादव
पटना 26-7-2020: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के राजद अध्यक्ष, प्रधान ज़िला महा सचिव एवं जिला स्तर अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ज़िलों मे आई बाढ़ की स्थिति एवम बाढ़ से हुए तबाही का जायज़ा लिया और राजद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ितों के बीच पहुच कर उनकी हर संभव सहायता करें।
नेता प्रतिपक्ष ने ज़िलों मे कोविड संक्रमण की स्थिति का भी जायज़ा लिया और निर्देश दिया कि कोरोना को हल्के मे न लें। कोरोना के खिलाफ मुस्तैदी से लड़ाई करनी होगी। कोरोना से बचाव के लिये मास्क ज़रूर लगाएं।सोशल डिस्टेन्स का पालन करें। अत्यधिक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। यथा संभव अपने कार्यों का निपटारा घरों से ही करें। दुसरो को भी सावधानी बरतने की हिदायत करें।
बैठक मे प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने भी भाग लिया। बता दें कि कुछ दिनों पहले जब कोरोना का प्रकोप बिहार में बढ़ने लगा तो एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे सूबे में 15 दिनों के लिए लॉक डाउन दुबारा लगाया गया है।