राज्यविविध

बेरोजगारी के सवाल पर तेजस्वी चलाएंगे पूरे राज्य में अभियान

पटना।  छात्र नौजवानों के स्वत: स्फूर्त बिहार बंद को सफल बनाने पर राष्टï्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव आजाद गांधी  ने राज्य  की जनता को बधाई देते हुए कहा कि बंद की सफलता से देशभर के छात्र -नौजवानो का मनोबल काफी मजबूत हुआ है। डबल इंजन सरकार द्वारा देश के छात्रों एवं नौजवानों के भविष्य  के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिहार से यह स्पष्ट संकेत गया कि केंद्र सरकार नौकरी और रोजगार के मामले में सिर्फ जुमलेबाजी करती है और भाजपा जदयू की डबल इंजन सरकार छात्रों नौजवानों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करके तथा धोखेबाजी करके रेलवे की बहाली  को रोकना चाहती है। इन्होंने ने कहा कि रेलवे के द्वारा भर्ती में जिस तरह से अनियमितता तथा रेलवे बोर्ड की धांधली किये जाने से यह स्पष्ट हो गया कि रेलवे बोर्ड परिणाम घोषित होने  से पहले अंतिम समय मे ग्रुप डी वाले को पहले परीक्षा पास करने के बाद दूसरे सेट मे परीक्षा देने की नियामवली  की घोषणा की जिसका परिणाम स्वरूप छात्रों में आक्रोश दिखा और छात्र अपने भविष्य के लिए आंदोलन का सहारा लिया। प्रदेश महासचिव आजाद गांधी ने कहा कि देश के भविष्य नौजवानों तथा छात्रों के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार के खिलाफ राजद मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार हर मामले में फेल है चाहे किसान का मामला हो, महंगाई ,बेरोजगारी का हर ओर हाहाकार की स्थिति है, इस स्थिति के खिलाफ पूरे राज्य की जनता को संकल्पित होकर संघर्ष और आंदोलन का राह अपनाना होगा।