दल को तोड़ने नही जोड़ने पर विश्वास करते हैं तेजप्रताप- सुमंत राव
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सह बीएनएमयू प्रभारी डॉ सुमंत राव ने कहा कि न्याय के साथ सामाजिक विकास के लिए तेजप्रताप यादव संकल्पित है । दल को तोडऩे नही जोडऩे पर विश्वास करता है इसलिए समन्वय समिति का गठन पूरे प्रदेश में किया जाएगा। यह समन्वय समिति दल को मजबूती प्रदान करने में एक वरदान साबित होगा । इसमें दल के जुड़े हुए छात्र, युवा, शिक्षक, वकील को रखा जाएगा। इस समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों को न्याय मिलें। इसके लिए थाना में व्याप्त घूसखोरी पर लगाम लगाने के लिए एक एडवोकेट और लॉ ग्रेजुएट का एक टीम बनाया बनाया जाएगा जिसमें हर वार्ड के एक राजद सदस्य को रखा जाएगा ताकि लोगों के थाना संबंधित समस्या समाधान में किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो।
वही विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षक, पीएचडी होल्डर रिसर्च स्कॉलर का एक टीम गठन किया जाएगा जिसका कार्य होगा छात्र राजद के सदस्य को बौद्धिक रूप से तैयार करना, छात्र समस्या के समाधान के लिए मंथन करना, आंदोलन के रूप रेखा तैयार करना। डॉ सुमंत ने कहा कि कुछ गलत मानसिकता वाले निजी स्वार्थ के चलते भाई तेजप्रताप यादव को बरगलाने में लगे रहते है लेकिन ऐसे लोगो से समय पहले ही नाता तोड़ लेते है फिर वही लोग तेजप्रताप यादव का दुष्प्रचार करने में लग जाते है। लालू प्रसाद यादव के मार्ग पर चलने वाले तेजप्रताप के नेतृत्व में एक न एक दिन पूरे राष्ट्र में राष्ट्रीय जनता दल मजबूत होगा।
श्वेता / पटना