ख़बरपटनाबिहारराज्य

शिक्षक दिवस के अवसर पर GIIT और रेणुका ग्लोबल स्कूल द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों को किया गया सम्मानित

ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और रेणुका ग्लोबल स्कूल के तत्वावधान में पूरे देश के विभिन्न जिलों में संस्थान की शाखाओं में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के तौर पर बहुत धूमधाम से मनाई गई।

पटना, वैशाली, गया, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, पूर्णिया, जलपाईगुड़ी, सिलचर, लखीमपुर, हैलाकांडी सहित कई जिलों में शिक्षक दिवस मनाया गया।
पटना के रेणुका ग्लोबल स्कूल सराय के प्रांगण में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर GIIT-RGS के सीईओ मधुप मणि, पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, समाजसेवी संजय कुमार विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों तथा अभिभावकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया।

पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान कृतज्ञता जताने के लिए प्रत्येक साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। समाजसेवी संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य को सवारते हुए देश के प्रगति में लगातार योगदान दे रहे हैं।

इसके पूर्व शिक्षक दिवस के अवसर पर रेणुका ग्लोबल स्कूल द्वारा छात्रों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें नृत्य गायन एवं पेंटिंग में कई छात्रों ने हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गायन में वर्ग एक के रोहित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा शुभम को द्वितीय एवं लवली पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नृत्य में वर्ग चतुर्थ की आकांक्षा को प्रथम प्रिंस सिन्हा को द्वितीय एवं साक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पेंटिंग में वर्ग चतुर्थ की नव्या को प्रथम, शौर्य को द्वितीय एवं दिव्य ज्योति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

GIIT-RGS के सीईओ मधुप मणि ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन एक विद्वान महान शिक्षक वक्ता एवं शिक्षा शास्त्री थे।

उन्होंने कहा कि बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप रंजन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी ब्रज बिहारी प्रसाद ने किया।

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र कुमार समेत सभी शिक्षकों, विद्यालयकर्मियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आनंद कुमार, पिंकी, निभा कुमारी, आंचल, खुशबू एवं अनीता देवी उपस्थित थी।