बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी!, सुशील मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में मिलेगी जगह
बिहार विधान सभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी अब राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए नया प्रयोग करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार इसी रणनीति के तहत सुशील मोदी का पत्ता काटकर इस बार वैश्य समुदाय से आने वाले तारकिशोर प्रसाद और अति पिछड़े समुदाय की रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी हो रही है. बिहार की एनडीए सरकार में लंबे अरसे से उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुशील मोदी को अब केंद्र सरकार की कैबिनेट में नई जिम्मेदारी दी जा रही है. यानी कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अब जुदा हो जाएगी.
बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की रविवार को बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से बिहार एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. तारकिशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया. उनके नेता चुने जाने पर सुशील मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि ”तारकिशोर जी आप आज विधानमंडल दल के नेता सर्वसम्मति से चुने गए है ..आप सर्वसमाज को लेकर चलेंगे ऐसा मेरा विश्वास है ..महादेव आपको सफलता दे.”
बिहार के सीमांचल इलाके कटिहार सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं. वे वैश्य समुदाय से आते हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन अखिल विद्यार्थी परिषद से शुरू किया और संघ से भी जुड़े रहे हैं. वे पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने इस बार के चुनाव में RJD के डॉ राम प्रकाश महतो को 12 हजार वोटों से हराकर लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की है. तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पूरी टीम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगी और इसे एक विकसित राज्य बनाने का सपना पूरा करेगी.