ख़बरबिहारमुंगेरराज्य

ऐतिहासिक तारापुर थाना अगले वर्ष अपने नए रूप में तैयार रहेगा, पूरे देश से लोग इसे देखने आएंगे- सम्राट चौधरी

मुंगेर:- तारापुर में हुए गोलीकांड की घटना को विगत कई वर्षों से तारापुर शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है । जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किये थे। जिसके बाद इस विषय को लेकर तारापुर वासियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। प्रधान मंत्री ने इस घटना को देश के सामने लाने के लिए युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयराम विप्लव को धन्यवाद कहा है । इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीते सोमवर को 2 जुलाई, 1915 में स्थापित तारापुर ब्रिटिशकालीन थाना भवन के प्रांगण में पुष्पांजलि व देशभक्ति गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजन हुआ है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, युवा ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव, स्थानीय विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी, पूर्व विधायक गणेश पासवान, ज़िला परिषद अध्यक्ष रामचरित्र मंडल, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी व सैंकड़ो दर्शक उपस्थित थे । वहीं थाना भवन परिसर में युवा ट्रस्ट के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाया जो सभी आने जाने वाले लोगों के लिए दृश्य का केंद्र बना रहा जिसमे हर वर्ष किए गए कार्यक्रम को दर्शया गया था ।

वहीं इस मौके पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस घटना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने टच किया है तो इसका जरूर कुछ अच्छा होगा मैं भरोसा दिलाता हूं कि अगले साल यह थाना भवन अपने नए रूप में तैयार रहेगा जिसे पूरे बिहार ही नही बल्कि पूरे भारत के लोग इस ऐतिहासिक थाना भवन को देखने आएंगे । शहीदों को नमन करते हुए जयराम विप्लव ने कहा कि संख्या की दृष्टि से स्वतंत्रता संग्राम का दूसरा सबसे बड़ा बलिदान इसी ब्रिटिश थाना पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए हुआ था. ब्रिटिश पुलिस से संघर्ष में 15 फरवरी 1932 के दोपहर हमारे 34 वीर पूर्वजों ने बलिदान दिया था. लाठी गोली खाकर भी कोई भगा नहीं मदन गोपाल सिँह के नेतृत्व में धावक दल ने तिरंगा लहराया तो ब्रिटिश सरकार की नींव हिल गई थी। प्रधानमंत्री आ मोदी जी के द्वारा अपनी जुबानी दुनिया को तारापुर के बलिदान से अवगत कराने से हम लोगों की मांग को पूरा होने का वक़्त आ गया है. विश्वास है शीघ्र तारापुर का ब्रिटिश कालीन थाना राष्ट्रीय धरोहर में शामिल होगा और देश विदेश के पर्यटक यहाँ आकर देशभक्ति कि प्रेरणा लेंगे। विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि मैं जयराम विप्लव जी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस मुहिम में संघर्ष किया और आज इस संघर्ष की गाथा पूरे देश को प्रधानमंत्री जी ने सुनाया मैने भी विधानसभा स्पीकर को इस बार अनुरोध किया है कि मुझे तारापुर शाहीद दिवस विषय पर सदन में अपनी बात रखने के लिए अनुरोध किया है और इससे अच्छा परिणाम उभर कर आएगा. साथ ही 15 फरवरी,1932 में हुए शहीद के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा ट्रस्ट के विनित सिंह, ब्रजेश मानस, मोनू सिंह, बालदेव कुशवाहा, धर्मवीर यादव, शशांक घोष, साहिल कुमार, अमित कुमार, विनीत चौधरी,प्रियंक सिंह, सन्नी दास,पारितोष, विष्णु जी, गुड्डन जी, के साथ साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।
शशांक कुमार सुमित/तारापुर मुंगेर