तरैया में पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप के प्रदेश सचिव संजय सिंह के नेतृत्व में निकला विरोध जुलूस
छपरा। छपरा जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र मे जाप के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने लोग न्याय मार्च निकाला जिसमें पप्पू यादव की रिहाई के साथ ही साथ बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया गया इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार जनविरोधी है लोगों की मौतें हो रही हैं, बाढ़ की समस्या है, भूख है, गरीबी है।
जो लोगों की सेवा कर रहा है उसकी आवाज को दबाया जा रहा है। झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं। राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। पप्पू यादव जैसे जनप्रिय लोगों को बेवजह जेल में डाला जा रहा है। हर अन्याय के खिलाफ जाप का जन आंदोलन जारी रहेगा।
तरैया में भी जाप कार्यकर्ताओं ने ‘लोक न्याय मार्च’ निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों की बदहाली, सभी बंद पड़े स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने, राशन कार्ड से वंचित लोगों को अविलंब राशन कार्ड उपलब्ध कराने, कोरोनारोधी वैक्सीन पंचायत स्तर पर लोगों को दिए जाने, बिजली बिल माफ करने, कोरोना मृतकों को अविलंब मुआवजा सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।