ख़बरपटनाबिहारराज्य

तनिष्क में लगा तनाएरा की एथनिक वियर की चौथी प्रदर्शनी

पटना। राजधानी के फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शो रुम में 9 मई से 15 मई तक टाटा  की ब्रांड तनाएरा अपनी हस्तनिर्मित साडिय़ों व सूट सेट का प्रदर्शनी का आयोजन की है। इस प्रदर्शनी में साडिय़ों की रेंज 999 रुपया से 3 लाख 25 हजार तक उपलब्ध है। तनाएरा के सीईओ अम्बुज नारायण ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे तनाएरा की ओर से बनारसी, कांजीवरम,साउथ सिल्क, टसर तथा माहेश्वरी सहित हस्तनिर्मित साडिय़ों, ब्लाउज, दुपट्टïे एवं रेडीमेड कुर्तो के कलेक्शन की खरीदारी कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हम पटना में अपने हस्तनिर्मित कलेक्शन का एक और शो पेश करने जा रहा है। तनाएरा के रीटेल हेड अनिरबान बनर्जी ने कहा कि तनाएरा की प्रदर्शनी और सेल में आने वाले आगंतुक तनाएरा की ओर से प्रोडक्टस की शानदार रेंज की खरीदारी का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल कलेक्शन इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण होगा जिसमें देश के विभिन्न क्लस्टर्स से पारंपरिक एवं आधुनिक डिजाइनों की व्यापक रेंज पेश की जाएगी। तनाएरा देश के मुंबई, पुणे, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, जमशेदपुर और लखनउ में बीस स्टोर्स का सफल लांच कर चुकी है। इस अवसर पर तनाएरा की ओर से अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।