ख़बरराष्ट्रीय

T20 वर्ल्ड कप: क्रिकेट फैंस के लिए दिवाली रहेगी खास, भारतीय टीम मजबूत दावेदार

यह दिवाली क्रिकेट फैंस के लिए भी खास रहने वाली है। दिवाली के एक दिन पहले से भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में दिवाली के धूम-धाम के साथ भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए दोहरी खुशी है। जहां एक ओर दिवाली की तैयारियों को लेकर रौनक रहेगी वहीं T20 वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से रोमांच और दोगुना होने की उम्मीद है।

दिवाली के एक दिन पहले कड़ा मुकाबला

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-12 चरण से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम क्रिकेट फैंस को दिवाली के एक दिन पहले मैच के जीत का तोहफा देने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत ही कड़े मुकाबले से होने वाली है। इसके साथ ही भारतीय टीम के पास एशिया कप में मिली हार को जीत में बदलने का भी बेहतरीन मौका है। दिवाली के एक दिन पहले खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम सुपर-12 में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इस बार भी भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरी है।

दूसरे टाइटल पर टीम इंडिया की नजर

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस T20 वर्ल्ड कप में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। लंबे समय से टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी से वंचित भारतीय टीम ने इससे पहले 2007 में यह खिताब अपने नाम किया था। भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते गए टी-20 विश्व कप के बाद टीम कभी यह खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। हालांकि, 2014 में भारत के पास दोबारा यह कारनामा करने का मौका था, लेकिन टीम फाइनल में हार गई थी। यह टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण है, पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था।

दीपावली के वक्त पहले भी खेले जा चुके हैं कई मैच

दीपावली के अवसर पर भारतीय टीम हमेशा से क्रिकेट खेलती आ रही है। ऐसा समझा जाता है कि ऐसे मौके पर मैच का आनंद क्रिकेट फैंस जमकर उठाते हैं। दीपावली के वक्त कई अहम मुकाबले भी खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 22 अक्टूबर 1987 को दिल्ली में विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराकर दिवाली का जश्न मनाया। 2005 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाबाद 183 रन की पारी को कोई शायद ही भूल सकता है। साथ ही भारत ने 11 नवंबर 2007 को कानपुर वनडे में पाकिस्तान को 46 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी। दीपावली के खास मौके पर भारतीय टीम जीत के साथ शानदार सफर जारी रखना चाहेगी।

16 टीमें ले रही भाग

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो चुकी है। हालांकि टूर्नामेंट का शुरुआती मैच क्वालिफिकेशन राउंड का है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जिसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। 29 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने जा रहे इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग लेने जा रही हैं। इन 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई किया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न)