राज्यविविध

सिलेबस से जेपी लोहिया के विचार को न हटाएं- लालू

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैंने जयप्रकाश नारायण  के नाम पर अपनी कर्मभूमि छपरा में 30 वर्ष पूर्व जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार तथा संघी मानसिकता के पदाधिकारी महान समाजवादी नेताओं जेपी लोहिया के विचार हटा रहे है। जेपी लोहिया हमारी धरोहर है उनके विचारों को हटाना बर्दाश्त से बाहर है। सरकार अविलंब संज्ञान लेकर आवश्यक कारवाई करें।
श्वेता / पटना