ख़बरराज्यविविध

सुशील मोदी पर गुमराह करने का आरोप-गगन

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे झूठी बयानबाजी कर आरआरबी, एनटीपीसी के अभ्यर्थी छात्रों को गुमराह करने का नाहक प्रयास कर रहे हैं । छात्र उनके प्रपंच का शिकार होने वाले नहीं है। सुशील मोदी ने कहा है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी तथाकथित मुलाकात में रेलमंत्री ने छात्रों के सभी मांगों को मान लेने की बात कही है पर मोदी जी का बयान हीं उनके दावों का खंडन करता है। मोदी जी के अनुसार रेल मंत्री ने कहा है कि कमिटी का रिपोर्ट आ जाने के बाद वे छात्रों के सभी मांगों को मान लेंगे। सवाल यह है कि जब रेल मंत्री छात्रों के मांगों को मानने के लिए राजी हैं तो फिर कमिटी की क्या आवश्यकता है और फिर उसके रिपोर्ट की प्रतिक्षा क्यों। राजद प्रवक्ता ने कहा कि छात्र सुशील मोदी के चरित्र और चाल से भलीभांति परिचित हैं। वे बीन बुलाए मेहमान हैं और सर्वव्यापी प्रवक्ता हैं । उनके बयानों की अहमियत और विश्वसनीयता क्या है ? वे स्वत: सब जगह अधिकारिक प्रवक्ता की तरह बयान जारी कर देते हैं जबकि उनकी पार्टी भाजपा भी अब उनकी बातों को कोई अहमियत नहीं देती।