पैंट्रीकार एवं अन्य कैटरिंग यूनिट का औचक निरीक्षण
पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा एक विशेष अभियान के तहत ट्रेन के पैंट्रीकार एवं अन्य कैटरिंग यूनिट में गैर मान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल और खान पान से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है।
टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा 23 अगस्त को मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर के मध्य सहरसा से नई दिल्ली जा रही 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपर फ ास्ट एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की औचक जांच की गई । जांच के क्रम में अवैध रूप से पैंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा करते पाए गए यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच में 27 कार्टून में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 324 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे सोनपुर स्टेशन पर नष्ट कर दिया गया । इसी क्रम में 25 अगस्त को भी 12553 वैशाली सुपर फ ास्ट एक्सप्रेस के औचक निरीक्षण में 8 कार्टून में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के 96 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे हाजीपुर स्टेशन पर नष्ट कर दिया गया एवं 26 अगस्त को 2 अवैध वेंडर को पकड़ा गया ।