राज्यराष्ट्रीयविविध

सुरेश कॉमर्स क्लासेज एवं एन कुमार इंग्लिश क्लासेज के द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

प्रखण्ड क्षेत्र के साहरघाट स्थित सुरेश कॉमर्स क्लासेज और एन कुमार इंग्लिश क्लास के द्वारा पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम की शुरुआत गंगा बाबू(पूर्व प्रधानाध्यापक गंगौर हाई स्कूल),जिप प्रतिनिधि बादल गुप्ता,क्षेत्र संख्या 3 के पूर्व जिला पार्षद अजय भगत,क्षेत्र संख्या 4 के जिला पार्षद श्रवण कुमार यादव,एमएसयू के पूर्व संगठन मंत्री राघेवेंद्र रमन,मिथिला जागरुकता अभियान संस्था के संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा,चौथा स्तम्भ डिजिटल न्यूज़ के सम्पादक अर्जुन कुमार, चौथा स्तम्भ न्यूज़ के एंकर पूजा कुमारी,युवा समाजसेवी मनीष कुमार झा,ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास,भाजपा के युवा प्रखण्ड अध्यक्ष सह पिहवारा पंचायत के पंसस दीपक कुमार सिंह,संस्था के डायरेक्टर सुरेश कुमार और निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की,कार्यक्रम शुरुआत होने के बाद सभी अतिथियों को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग एवं दुपट्टा से सम्मानित किया गया,जिसमे कुल 18 स्टूडेंट में 14 ने फर्स्ट डिवीजन से उतीर्ण किया जिन में दो छात्र एवं छात्राओं ने 400 से अधिक अंक लाए,इसके बाद वर्तमान वर्ष और विगत वर्ष में अन्तरस्नातक में उतीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया,वर्तमान वर्ष में कॉमर्स संकाय में उतीर्ण छात्रा काजल कुमारी जिन्होंने 425 अंक प्राप्त किए जिसको गंगौर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक गंगा बाबू ट्रॉफी से पुरस्कृत किया,वही जागरूक अभियान संस्था गंगौर की संचालिका ने पाग एवं दुपट्टा से सम्मानित किया,वही संस्था के सेकंड स्थान पर छात्र संजीव कुमार जिन्होंने 402 अंक प्राप्त किए जिसको जिप प्रतिनिधि बादल गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया,इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद अजय भगत ने कहा शिक्षा से ही हमारा देश,समाज एवं बच्चों विकाश कर सकता है, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करना चाहिए,वही जिप प्रतिनिधि बादल गुप्ता ने कहा जब तक हमारे समाज मे शिक्षा व्यवस्था में सुधार नही होगी तब तक हमारे समाज मे विकाश नही होगी,वही जागरूक अभियान संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी सम्पति है,शिक्षा के माध्यम से ही हम एक बार पुनः नए राष्ट्र का निर्माण कर अपने देश की विश्व गुरु बना सकते है,इस मौके छात्र विनय कुमार,बंटी शर्मा,सुजीत कुमार, अंजू कुमारी,विष्णु कुमार समेत सभी छात्र एवं छात्राओं उपस्थित थे,