ख़बरबिहारराज्य

संरक्षा आयुक्त ने किया हाजीपुर अक्षयवटराज रेलखंड का निरीक्षण

पटना। संरक्षा आयुक्त रेलवे पूर्वी सर्किल कोलकाता ए एम चौधरी द्वारा  24 मार्च  को 11 किमी लंबे हाजीपुर अक्षयवटराय नगर के बीच नवदोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया। विदित हो कि हाजीपुर अक्षयवट राय नगर रेलखंड 72 किमी लंबे हाजीपुर बछवारा दोहरीकरण परियोजना का एक भाग है।

हाजीपुर बछवारा दोहरीकरण परियोजना के प्रथम चरण में बछवारा से मोहिउद्दीनगर नगर 20 किलोमीटर रेलखंड का मई 2019 में, द्वितीय चरण में मोहिउद्दीन नगर से शाहपुर पटोरी 13 किलोमीटर रेलखंड का मार्च 2020 में तथा तीसरे चरण में शाहपुर पटोरी से सहदेई बुर्जग 13 किलोमीटर रेलखंड का जनवरी 2022 में कमीशनिंग की जा चुकी है।

इस परियोजना के तहत शेष 14 किमी लंबे शहदेई बुर्जग से अक्षयवटराय नगर तक का दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है तथा जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा।