फोर्टिस वसंत कुंज ने मुजफ्फरपुर में सुपर-स्पेशलिटी ओपीडी सेंटर का किया शुभारंभ
मुजफ्फरपुर : फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज ने कार्ना हेल्थकेयर और बिगओहेल्थ के सहयोग से मुजफ्फरपुर में एक समर्पित सुपर-स्पेशलिटी ओपीडी केंद्र शुरू किया है, जो शहर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में सुपर स्पेशियलिटी परामर्श प्रदान करेगा। इस ओपीडी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह, विधायक, मुजफ्फरपुर, डॉ. अनुराग गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज, डॉ. पूर्णेश्वर पांडे, कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज, पंकज गौतम, अभिजीत गौतम, रानू शंकर, कारना हेल्थकेयर, शुभम कुमार एवं गौरव कुमार, बिग ओ हेल्थ से उपस्थित रहे।
डॉ. अनुराग गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी और डॉ. संजय गुप्ता, डायरेक्टर, सीटीवीएस, फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज हर महीने के पहले बुधवार को ओपीडी में परामर्श के लिए उपलब्ध होंगे, वहीं महीने के दूसरे बुधवार को डॉ. अमित भार्गव, सीनियर डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और डॉ. विश्वदीप शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर, ऑर्थेपेडिक एवं स्पोर्ट्स इंजरी ऑन्कोलॉजी और ऑर्थेपेडिक्स के मरीजों को देखेंगे। डॉ. हेमंत कुमार, सीनियर डायरेक्टर, जीआई, एमआईएस एवं बैरिएट्रिक सर्जरी, डॉ. मनोज कुमार, डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और डॉ. पूर्णेश्वर पांडे, कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज हर महीने के तीसरे रविवार को ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। इस ओपीडी की शुरुआत के मौके पर डॉ. अनुराग गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज ने कहा, ‘‘यह ओपीडी पहुंच बढ़ाने, सुविधाजनक परामर्श सुनिश्चित करने और फिजिकल ओपीडी तथा आपातकालीन परामर्श के माध्यम से निरंतर देखभाल के लिए टैक्नोलॉजी का उपयोग करके रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य देखभाल के प्रति हमारे समर्पण के महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है। फोर्टिस नेटवर्क के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों की टीम ओपीडी के दौरान डिजिटल और व्यक्तिगत परामर्श दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी।’’
डॉ. पूर्णेश्वर पांडे, कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज ने कहा, ‘‘यह फैसिलिटी मुजफ्फरपुर के निवासियों को सीधे विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए टैक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए निर्बाध और कुशल स्वास्थ्य सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। ओपीडी सेवा उन्हें घर के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगी, जिससे उपचार के लिए यात्रा से जुड़े समय और खर्च में कमी आएगी। मुजफ्फरपुर में परामर्श और जांच सेवा प्रदान करके हमारा लक्ष्य शहर और आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा रोगियों तक अपनी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।’’