न्यू गार्डिनर रोड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई वाटर कूलर की स्थापना
पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने सोमवार को इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जरूरतमंदों के लिए वाटर कूलर लगाया। साथ ही क्लब द्वारा रोटरी व्हील का भी शुभारंभ किया गया। इस रोटरी व्हील एवं वाटर कूलर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डीजी बिपिन चाचण, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के पूर्व अध्यक्ष चिंतन जैन, नए सत्र की अध्यक्ष सोनल जैन, सचिव अनीता बीजपुरिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डीजी बिपिन चाचण ने कहा कि इस वाटर कूलर के लगने से अस्पताल में आने – जाने वाले लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सकेगा। इस प्रचंड गर्मी के मौसम में निःशुल्क शीतल जल के लिए लोगों को यहाँ – वहाँ नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है की जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा इस पहल और सहयोग से यहाँ के मरीज, उनके परिजन एवं अस्पताल के कर्मचारी लाभान्वित हो सकेंगे। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन ने कहा कि रोटरी क्लब जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस रोटरी व्हील के शुभारंभ से आम लोग जागरूक हो सकेंगे। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के संदीप चौधरी, कविता अग्रवाल, सोनू बंका, राजेश मित्तल, अनुराधा सराफ, शिशिर लोहिया, पवन अग्रवाल, मयूर पोद्दार, रोशन धंधारिया, तृषा बंका, सारिका लोहिया, पायल धंधारिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।