नव-निर्वाचित कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव का कायस्थ महासभा ने किया सम्मान, महासभा की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया सुबोधकांत सहाय ने
12 अप्रैल 2025, पटना : शनिवार को पटना के होटल आम्रपाली रेजीडेंसी में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवसीय बैठक की शुरुआत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी और अनेक राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने भी शिरकत किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों ने भी भरपूर सहयोग किया जिनमें अपर्णा भारती, मोहन श्रीवास्तव पूर्व डिप्टी मेयर (गया नगर निगम), माला सिन्हा (नगर वार्ड पार्षद, पटना), रबीश श्रीवास्तव, आलोक कुमार, पुष्कर कुमार, मनीष आनंद, रोहित कुमार, विकास श्रीवास्तव, त्रिभुवन प्रसाद श्रीवास्त, दीपक कुमार श्रीवास्तव, पुष्कर सिन्हा, समीर श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, शिक्षक नेता संतोष श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहें।
इस कार्यक्रम में काफ़ी लोगों ने शिरकत किया।इसी कार्यक्रम में अभी हाल ही में हुये पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।