ख़बरपटनाबिहारराज्यशिक्षा

सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के छात्र निशांत राज बने बिहार बोर्ड के तीसरे स्टेट टॉपर, संस्थान ने दिया 25 हजार का चेक

पटना : राजधानी के अग्रणी कॉमर्स कोचिंग संस्थान सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के छात्रों ने एक बार फिर बिहार बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है। संस्थान के छात्र निशांत राज ने बिहार बोर्ड में तीसरा स्थान हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है। उक्त बातें गुरुवार को बोरिंग रोड स्थित अकेडमी में प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक सीए विवेक कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि निशांत के इस उपलब्धि पर हम उन्हें 25 हजार का चेक प्रदान कर रहे हैं ताकि उनका मनोबल बढ़ सकें और इसी तरह आगे भी वो मन लगाकर पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा निशांत के अलावा मुंगेर के जिला टॉपर अंकित कुमार, जमुई के जिला टॉपर रामकृपाल, लखीसराय के जिला टॉपर अभिजीत भारद्वाज, सिवान के जिला टॉपर किशन कुमार को भी 5 हजार का चेक प्रदान किया गया है। वहीं संस्थान के अन्य निदेशक सीए बिनय कुमार ने कहा कि इस बार के बिहार बोर्ड परीक्षा में हमारे संस्थान के करीब 200 छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगले कुछ दिनों में आयोजित होने वाले हम अपने प्रतिभा सम्मान समारोह में उन सभी छात्रों को सम्मानित करेंगे। जबकि संस्थान के कार्यकारी निदेशक एच एस तिवारी ने कहा कि माता – पिता को अपने बच्चों को क्लास टेस्ट देने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करना चाहिए।

हमने अपने स्टडी मटेरियल को सुविधाजनक बनाया है ताकि बच्चे उसे आसानी से समझ सकें। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान ने सुपर सीए का कांसेप्ट लाया है जो कॉमर्स के छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा। वहीं छात्र निशांत राज ने अपने उपलब्धि का सारा श्रेय अपने संस्थान को दिया। उन्होंने कहा कि कॉमर्स के क्षेत्र में बेहतर भविष्य है। बच्चों को रेगुलर क्लास टेस्ट में शामिल होना चाहिए और पढाई पर ज्यादा से ज्यादा वक्त देना चाहिए। मौके पर संस्थान से जुड़े सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply