आवारा पशुओं पर की जा रही कार्रवाई
पटना। अवैध रूप से सड़क पर घूमने वाले पशुओं पर नगर निगम की तरफ से पकड़ने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। नगर निगम की टास्क फोर्स द्वारा लगातार अभियान चला कर विभिन्न अंचलों में आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को नूतन राजधानी अंचल द्वारा विभिन्न जगहों से 5 पशुओं को पकड़ा गया। बीते हफ्ते से यह अभियान अन्य अंचलों में भी चलाया जा रहा है।
नगर आयुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया है की पशु मालिक जानवरों का उपयोग करने के बाद उन्हें सड़कों पर खुला ना छोड़े ऐसा करने पर न सिर्फ पशुओं को जप्त किया जाएगा बल्कि पशु मालिकों पर जुर्माना भी लगेगा प्रत्येक अंचल में खटाल मालिकों से जुर्माना भी वसूला गया। पटना नगर निगम क्षेत्र में बढ़तें मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्ड में फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई है। रोस्टर बनाकर गाड़ियों को प्रतिदिन फागिंग के लिए भेजा जा रहा है । नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है की बरसात और महामारी को देखते हुए सभी इलाकों में फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं और उसकी लगातार मॉनिटरिंग करें।
श्वेता / पटना