ख़बरराज्य

छपरा ग्रामीण जंक्शन पर हो पटना थावे सवारी गाड़ी का ठहराव

पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि छपरा ग्रामीण जंक्शन पर पटना थावे सवारी गाड़ी 03215 व 03216 का ठहराव नहीं होने से छपरा निवासियों को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह ट्रेन प्रतिदिन पटना से थावे के बीच दोपहर एवं रात में चलती है लेकिन इस ट्रेन का ठहराव छपरा ग्रामीण जंक्शन पर नहीं है। अगर इस ट्रेन का ठहराव हो जाता है तो छपरा के निवासियों को काफ ी सुविधा मिलेगी क्योंकि इस स्टेशन से ट्रेन मुड़कर कर थावे की ओर चली जाती और इस स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों का आवागमन शुरू हो जाता है।

साथ ही इस ट्रेन में पटन थावे का किसी बोगी में नेम प्लेट भी नही लगा हुआ है। इससे नये यात्रियों को भी ट्रेन में चढऩे में दिक्कत होती है। संघ के महासचिव ने पूमरे के जीएम एवं दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार से मांग किया कि छपरा ग्रामीण जंक्शन स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दी जाए और पटना थावे का नेम प्लेट लगाया जाए।

श्वेता