बिहार के 29 जिलों में रहना मुस्किल कोरोना हुआ बेकाबू
बिहार राज्य में दिन पर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं. लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है. कई जिलों में तो कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को बिहार में 10455 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. पटना, गया, भागलपुर जैसे जिलों में तो स्थिति काफी खराब हो गई है. इन जिलों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.
बिहार के 29 जिलों में रहना हुआ मुश्किल, कोरोना हुआ बेकाबू
पटना में – 2186 नये संक्रमित,
गया जिले में- 1086,
मुजफ्फरपुर में- 544,
सारण में- 530,
भागलपुर में- 449,
अरवल में- 146,
औरंगाबाद में- 350,
बेगूसराय में- 346,
भोजपुर में- 157,
बक्सर में- 232,
पूर्वी चंपारण में- 168,
गोपालगंज में- 118,
जमुई में- 156,
जहानाबाद में- 180,
कटिहार में- 228,
लखीसराय में- 103,
मधेपुरा में- 153,
मधुबनी में- 114,
मुंगेर में- 317,
नालंदा में- 375,
नवादा में- 150,
पूर्णिया में- 294,
रोहतास में- 139,
सहरसा में- 163,
समस्तीपुर में- 157,
सुपौल में- 144,
सीवान में- 228,
वैशाली में- 334,
पश्चिमी चंपारण में- 232.