राज्य स्तरीय प्रदर्शन कर राजद ने रखी अपनी मांग
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के क्रांतिकारी और सक्षम नेतृत्व में की गयी एक पहल और रंग लाई। विगत 7 अगस्त मंडल दिवस के अवसर पर राजद ने जातीय जनगणना, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के पदों को अविलंब भरने और मंडल कमीशन की शेष अनुशंसाएँ लागू करने की माँग को लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया गया था। राजद के सांसद संसद में अनेकों बार केंद्र सरकार से इस संबंध में प्रश्न पूछ चुके है।
सड़क पर भी पार्टी ने लगातार संघर्ष किया है। हमारी माँगो और संघर्ष के सामने झुकते हुए केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी और केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि टीचर्स के सभी ैपद बैकलॉग के हज़ारों पद एक साल में भरे जाएँ। तेजस्वी यादव के अथक प्रयासों और ज़मीनी संघर्ष के कारण ही बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जातीय जनगणना की माँग को लेकर प्रधानमंत्री से मिल चुका है। राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष जनसरोकारों को लेकर अनवरत संघर्षरत है।
श्वेता / पटना